हो जय जयकार जय जयकार करे लिरिक्स
हो जय जयकार,
जय जयकार करे,
वो है हमारा राजा राजा,
दुःख संकट से बचाता बचाता,
हम पर अपनी करूणा करता।
और करता उपकार,
क्यों ना उस पर तन मन हारे,
दे अपना अधिकार,
हो जय जयकार,
जय जयकार करे।
उस पर जिसका,
भरोसा भरोसा
वह तो कभी ना डरेगा डरेगा,
चाहे बिमारी चाहे गरीबी,
चाहे हो आकाल,
सब संकट से सब कष्टों से
ले जायेगा पार
हो जय जयकार,
जय जयकार करे।
स्वर्ग है उसका,
सिंहासन सिहांसन,
पृथ्वी बनी है आसन आसन,
आकाश उसकी,
महिमा बताएँ,
हस्तकला को दिखाए,
सारी सृष्टि उसकी रचना,
उसका ही है प्रताप।
हो जय जयकार,
जय जयकार करे।
Ho Jai Jaikar Kare Song With
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics