यीशु संग है तुम ना डरो लिरिक्स
यीशु संग है तुम ना डरो लिरिक्स Yeshu Sang Hai Tum Na Daro
जय जयकार जय जयकार,जय जय जय जयकार,
जय जय जय जयकार।
यीशु संग है तुम ना डरो,
सामना अब तूफान का करो।
शक्ति देता है परमेश्वर,
और देगा रूहानी वस्त्र।
यीशु संग है तुम ना डरो,
सामना अब तूफान का करो।
जय जयकार जय जय,
जय जयकार जय जय।
लहू मास से युद्ध नही है,
युद्ध है अपना शैतान से,
अंधकार के राजाओ से,
और दुष्टो की सेना से,
और दुष्टो की सेना से।
दुष्ट के तीर को नष्ट करो,
सामना अब तूफान का करो।
शक्ति देता है परमेश्वर,
और देगा रूहानी वस्त्र।
तो बोलो,
जय जयकार जय जय,
जय जयकार जय जय।
धार्मिकता का कवच पहेन लो,
कमर मे रखो सच्चाई बाँध,
सर पे है उद्धार प्रभु का,
हाथों में है ढाल और तलवार।
पैरों से चलते जाओ,
यीशु की खुशखबरी दो।
शक्ति देता है परमेश्वर,
और देगा रूहानी वस्त्र।
जय जयकार जय जय,
जय जयकार जय जय।
शक्ति देता है परमेश्वर,
और देगा रूहानी वस्त्र।
- खुदा नजात है Khuda Najat Hai Song
- येशु मेरा जीवन Yeshu Mera Jivan Song
- तु ही रब है Tu Hi Rab Hai Masihi Stuti
Yeshu sang hai Lyrics(Christian song)Anil kant(Ephesians 6:10-20)