जय जय भोले बाबा तेरा ही सहारा

जय जय भोले बाबा तेरा ही सहारा

जय जय भोले बाबा,
तेरा ही सहारा,
जय जय भोले बाबा,
तेरा ही सहारा,
भक्तो ने तुम्हे,
मिलके पुकारा।

जैसे बचाये अपने,
मारकंडे को काल से,
आस लगाए बैठा,
भक्त महाकाल से,
इस जगत के तुम,
एक ही सहारा,
भक्तो ने तुम्हे बाबा पुकारा,
जय जय भोले बाबा।

संकट पड़ा तेरे भक्त पे बाबा,
कष्ट निवारण कीजिये,
भक्तो का बाबा,
मैं तो भक्त हूं भोला तुम्हारा,
भक्तो ने तुम्हे बाबा पुकारा,
जय जय भोले बाबा।
 



भोले तेरा सहारा | Bhole Baba Hit Song | Bhole Tera Sahara | shiv ji ke bhajan 2023 | JMD
Next Post Previous Post