झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे
झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे,
झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे,
आज पैदा हुआ हैं मसीह,
खुशियां मनाएंगे।
हमको बचाने आज यीशु है आया,
पापों से छुडाने आज यीशु है आया,
खुशियाँ मनायेंगे ताली बजायेंगे,
झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे।
खुशियां देने को आज यीशु हैं आया,
मुक्ति दिलाने को आज यीशु हैं आया,
खुशियाँ मनायेंगे ताली बजायेंगे,
झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे।
शैतान को हराने आज यीशु हैं आया,
स्वर्ग को ले जाने आज यीशु हैं आया,
खुशियाँ मनायेंगे ताली बजायेंगे,
झूमेंगे गायेंगे ताली बजायेंगे।
Jhoomenge Gaayenge Taali Bajayenge | Hindi Lyrical Video Song | "J" series songs
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics