जिंदा है जिंदा है यीशु जिंदा है लिरिक्स

जिंदा है जिंदा है यीशु जिंदा है Jinda Hai Yeshu Jinda

जिंदा है जिंदा है,
यीशु जिंदा है,
जिंदा है जिंदा है,
यीशु जिंदा है जिंदा है,
मेरा यीशु जिंदा है,
सारी दुनिया नू मेरा यीशु,
नवी ज़िन्दगी दिंदा है,
जिंदा है जिंदा है यीशु,
जिंदा है जिंदा है।

हम्म्म इस दुनिया वालो ने,
उसको कब्र में था दफनाया,
पत्थर भारी रख कर,
पहेरा भी उस पर लगवाया,
इस दुनिया वालो ने,
उसको कब्र में था दफनाया,
पत्थर भारी रख कर,
पहेरा भी उस पर लगवाया।

ना रोक सकी उसको वो कब्र,
मौत ने सर अपना था झुकाया,
वो जी उठा था मुर्दों मे से,
फरिश्तो ने था ये फरमाया,
जिंदा है जिंदा है यीशु,
जिंदा है जिंदा है।

उसने पापो की सारी,
जंज़िरो को तोड़ा है,
भटके हुए थे हम,
उसने रब से जोड़ा है।

यीशु के हुकम से आंधी और,
तूफानो ने रुख मोड़ा है,
उसने दिया है अब रूह अपना,
और ना तन्हा छोड़ा है,
जिंदा है जिंदा है यीशु,
जिंदा है जिंदा है।

मेरा यीशु जिंदा है,
सारी दुनिया नू मेरा यीशु,
नवी ज़िन्दगी दिंदा है,
जिंदा है जिंदा है यीशु,
जिंदा है जिंदा है।
 



Zinda lyrics(Christian song)Ankur masih(Easter song)
Next Post Previous Post