जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा

जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स

जिस दिन मैया जी,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा,
तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैया जी,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।

मेरे मन के मंदिर में,
मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे,
चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धार से,
अर्चन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।

तेरा मेरा रिश्ता,
मैया बहुत है पुराना,
मुझको मैया जी,
मेरी कभी ना भुलाना,
ज्ञान तेरा,
मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।

जैसा भी कहोगी,
मुझे वैसा ही मंजूर है,
दृष्टि दया की,
मुझ पर भरपूर है,
तेरी कृपा से,
मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।

जिस दिन मैया जी,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा,
तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैया जी,
तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल,
मेरा जीवन होगा।
 



हर घर में चल रहा माता का प्यारा भजन : Durga Mata Bhajan | 2022 Bhajan
Next Post Previous Post