चूड़ियां ले लो बृजबाला भजन

चूड़ियां ले लो बृजबाला भजन

 चूड़ियां ले लो बृजबाला,
मैं चूड़ियां बेचने वाला...

ये फैजाबाद की चूड़ी, सस्ती नगीने वाली,
लगती है प्यारी-प्यारी, लगती है न्यारी-न्यारी।।
जिसे पहने हर बाला,
मैं चूड़ियां बेचने वाला...

मेरी चूड़ी रंग-बिरंगी, देखन में बड़ी रंगीली,
आओ सखियों, आओ बहनों, छोटी और बड़ी लाया।।
मैं चूड़ियां बेचने वाला...

रेशमी चूड़ी, हरी, लाल, पीली,
श्याम नाम वाली, चमकीली चूड़ी।।
जिसे पहने कर्मों वाला,
मैं चूड़ियां बेचने वाला...

झोली भरी, सिर पर धरी,
चटक-मटक चूड़ी भरी।।
गांव-शहर मनिहारा आया,
मैं चूड़ियां बेचने वाला...

तुम भी पहनो, हम भी पहनें,
जुग-जुग जिए पहनने वाले।।
गरीबों की रोजी वाला,
मैं चूड़ियां बेचने वाला...


Churiya Lelo Brij Bala - चूड़ियाँ ले लो बृजबाला
Next Post Previous Post