कन्हैया तुम को देखके दिल झूम जाता है

कन्हैया तुम को देखके दिल झूम जाता है

झूम जाता है मेरा,
दिल झूम जाता है,
झूम जाता है मेरा,
दिल झूम जाता है,
कन्हैया तुम को देखके,
दिल झूम जाता है।

बांकी अदाएं चैन चुराए,
बांकी अदाएं चैन चुराए,
तेरी प्यारी बतिया,
मन को लुभाये,
मेरे हमदम तू,
हरपल याद आता है,
कन्हैया तुमको देखके,
दिल झूम जाता है।

कैसा ये रिश्ता,
हमारा तुम्हारा,
कैसा ये रिश्ता,
हमारा तुम्हारा,
अपना समझ के,
जब भी पुकारा,
चेहरा आँखों के,
आगे घूम जाता है,
कन्हैया तुमको देखके,
दिल झूम जाता है।

दीवाना बनाने की,
कला जानते हो,
दीवाना बनाने की,
कला जानते हो,
दीवाना बनाकर,
ही मानते हो,
बनवारी दिल से,
तेरे गीत गाता है,
कन्हैया तुमको देखके,
दिल झूम जाता है।
 



Krishna Bhajan - Kanhaiya Tumko Dekh ke
Next Post Previous Post