खामोश रातों की ठण्डी हवाओं से

खामोश रातों की ठण्डी हवाओं से

खामोश रातों की ठण्डी हवाओं से,
आयी फरिश्तों की मीठी आवाज़,
पैदा हुआ पैदा हुआ,
पैदा हुआ पैदा हुआ,
मुक्तिदाता हमारा पैदा हुआ,
तारणहारा हमारा पैदा हुआ।

फरिश्तों ने आके ज़मीन पे,
गडरियों को दिया इशारा,
पैदा हुआ है मुंजी जो,
मिलेगा तुम्हे एक गोशाला,
चरवाहों ने भी,
उसको सिजदा किया।

देखो हो पूरब दिशा से,
आये थे टारे के पीछे,
मजूसी भी सर को झुका के,
शिक्षक येशु को ही मने,
बुद्धिमानो ने भी,
उसको सिजदा किया।
 



Khamosh Raaton ki | Rajinald Vijay milton | Best Hindi Christmas Carol Song 2019 | Regi
Next Post Previous Post