यीशु मेरे साथ है लिरिक्स

यीशु मेरे साथ है लिरिक्स

यीशु मेरे साथ है,
यीशु मेरे अंदर है।

यीशु को मैं पहने हूं,
मुझमें वो जिन्दा है,
यही मेरी ताकत है,
यह नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है।

जितनी हुकुवते,
यीशु के आधीन है,
दुनिया की ताकते,
यीशु के अधीन है,
सारी बीमारियां,
यीशु के आधीन है,
आत्मिक शक्तिया,
यीशु के आधीन है,
यही मेरी ताकत है,
यह नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है।

शैतान चालक है,
करता वो वार है,
मसलूब यीशु से,
हो गया हार है,
छू भी न पायेगा,
अब कभी वो मुझे,
न डरा पायेगा,
अब कभी वो मुझे,
यही मेरी ताकत है,
यह नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है,
यीशु मेरे साथ है,
यीशु मेरे अंदर है।

यीशु को मैं पहने हूं,
मुझमें वो जिन्दा है,
यही मेरी ताकत है,
यह नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है,
कभी नहीं भूलना है।


Yeshu Mere Saath Hai
Next Post Previous Post