लाज बचाने वाले तू है श्याम
लाज बचाने वाले,
मेरी बिगड़ी बनाने वाले,
तू ही तू ही तू है श्याम,
तू ही तू ही तू है।
जब जब भी विपदा आये,
मुझको संभाले तू,
बीच भंवर से बाबा,
मुझको निकाले तू,
बन के खिवैया मेरा,
मुझे पार लगाता तू,
तू ही तू ही तू है श्याम,
तू ही तू ही तू है।
हार के जो भी आया,
दिया सहारा है,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है,
बिन माझी के बाबा,
पतवार चलाये तू,
तू ही तू ही तू है श्याम,
तू ही तू ही तू है।
कलयुग का दाता,
तू ही तू ही सहारा है,
हारे का सहारा बाबा,
श्याम हमारा है,
तेरी चौखट बाबा,
अब मेरा ठिकाना है,
तू ही तू ही तू है श्याम,
तू ही तू ही तू है।
तेरा ही प्रेमी बाबा,
तूने बनाया है,
विनी दीवाना तेरे,
दर पर आया है,
हर ग्यारस को बाबा,
बस तूने बुलाया है,
तू ही तू ही तू है श्याम,
तू ही तू ही तू है।
Laaj Bachane Wale | लाज बचाने वाले तू है श्याम| Khatu Shyam Heart Touching Bhajan | Vini Devda
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi