मची है धूम गोकुल में नया मेहमान आया है
मची है धूम गोकुल में,
न जाने कौन आया है,
न जाने कौन आया है,
नया मेहमान आया है,
मची है धूम गोकुल में,
न जाने कौन आया है।
कोई यशोदा से यह पूछो,
कोई नंद बाबा से पूछो,
उन्होंने हसकर बतलाया,
मेरा नंदलाल आया है।
कोई गैया से यह पूछो,
कोई बछड़ा से ये पूछो,
उन्होंने हसके बतलाया,
हमारा ग्वाला आया है।
कोई साधु से यह पूछो,
कोई संतो से यह पूछो,
उन्होंने हसके बतलाया,
मेरा चित चोर आया है।
कोई देवों से यह पूछो,
कोई भक्तों से यह पूछो,
उन्होंने हस के बतलाया,
मेरा भगवान आया है।
कोई मीरा से यह पूछो,
कोई कुब्जा से यह पूछो,
उन्होंने हस के बतलाया,
मेरा तारणहार आया है।
कोई गोपी से यह पूछो,
कोई ग्वालो से यह पूछो,
उन्होंने हस के बतलाया,
कंस का कल आया है।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi