महिमा बागेश्वर धाम की लिरिक्स Mahima Bageshwar Dham Ki
आज सुनाऊं महिमा भक्तों, उस बागेश्वर धाम की, जहां विराजे श्री बालाजी, जिन पर कृपा राम की।
मध्यप्रदेश का जिला छतरपुर, ग्राम गढ़ा अति सुंदर है, यहां पे बाघरूप शंकर, संग हनुमान का मंदिर है, जिनकी सेवा सन्यासी बाबा ने, आठों याम की, आज सुनाऊं महिमा भक्तों, उस बागेश्वर धाम की।
चर्चित है चहूं ओर सभी में, इसी धाम की चर्चा है, दीन दुखी के संकट कटते, छपता यहां पे पर्चा है, अद्भुत शक्ति यहां पे रहती, सच में उस सुखधाम की, आज सुनाऊं महिमा भक्तों, उस बागेश्वर धाम की।
धीरेंद्र शास्त्री गुरुदेव जी, करते धर्म प्रचार है, कृपा है जिनपर हनुमान की, करते हर उपचार है, जो भी यहां लगाते अर्जी, सुनवाई उसी नाम की, आज सुनाऊं महिमा भक्तों, उस बागेश्वर धाम की।
धन्य हुआ जो यहां पे आया, ये दरबार निराला है, सच्ची है हर बात यहां की, झूठे मुंह का काला है, पंकज ने प्रमोद संग, अर्जी लगाई अपने काम की, आज सुनाऊं महिमा भक्तों, उस बागेश्वर धाम की।
महिमा बागेश्वर धाम की । Mahima Bageshwar Dham Ki । Pramod Tripathi । Bageshwardham Bhajan । HD Video