तू मेरे लिए काफी है


Naye Bhajano Ke Lyrics

तू मेरे लिए काफी है

तू मेरे लिए काफी है,
तू मेरे लिए बहोत है
तुझ बिन मैं जी पाऊं ना,
ऐ खुदा।

इस दिल को तेरी आस है,
तू ही तो मेरी प्यास है,
जीवन का जल है तू ही,
ऐ खुदा,
बिन तेरे मेरा वजूद क्या है,
तुझ बिना मैं जी पाऊं ना।

गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा तेरी महिमा,
गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा।

कदमो में तेरे सदा,
बैठा रहू मैं ऐ खुदा,
तेरी बाते सुनता रहू,
मैं सदा।

तू मेरे लिए काफी है,
तू मेरे लिए बहोत है,
बिन तेरे मेरा वजूद क्या है,
तुझ बिना मैं जी पाऊं ना।

गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा तेरी महिमा,
गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा।

तपते सहेरा में,
तू ही छाँव है,
तेरे पंखो तले,
मिलता आराम है,
दिल की गलियों का,
तू ही महेमान है,
मेरी जुबां पे,
बस तेरा नाम है।

गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा तेरी महिमा,
गाउँगा मैं सदा,
तेरी महिमा।
 



Bin tere Lyrics(Christian song)Ankur masih
Next Post Previous Post