मैया के द्वारे ढोल बाजे रे बाजे रे ऊंचे

मैया के द्वारे ढोल बाजे रे बाजे रे ऊंचे भवनों में

मैया के द्वारे ढोल बाजे रे,
बाजे रे ऊंचे भवनों में,
नगाड़े ढोल बाजे रे,
बाजे रे मां के भवनों में,
बाजे रे बाजे रे बाजे रे,
बाजे रे बाजे रे बाजे रे,
मैया के द्वारे ढोल बाजे रे,
बाजे रे ऊंचे भवनों में।

मैया का दरबार लगा है प्यारा,
प्यारा भवन सजा है,
जगमग जगमग जगती है ज्योति,
लूटा रही खुशियों के मोती,
सतरंगी है नजारे,
नजारे ऊंचे भवनों में,
मैया के द्वारे ढोल बाजे रे,
बाजे रे ऊंचे भवनों में।

मां के द्वारे शेर दहाड़े,
बजरंगी सेवा में ठाड़े,
गंगा मैया चरण पखारे,
चंदा मां का रूप सवारी,
देव बोले जै कारे,
देव बोले जै कारे,
मैया के द्वारे ढोल बाजे रे,
बाजे रे ऊंचे भवनों में।

शहंशाह भी मां द्वारे,
नंगे पैरों चलके है आते,
मन की मुरादे मैया से पाते,
मैया भवानी को शीश है झुकाते,
हम भी खड़े तेरे द्वारे,
मैया के द्वारे ढोल बाजे रे,
बाजे रे ऊंचे भवनों में।
 



Meri Maiya Ji Ke Dware Dhol Baaje Re [Full Song] I Meri Hai Maa Tu Meri Hai
Next Post Previous Post