मसीहा मेरा दुनिया में आया

मसीहा मेरा दुनिया में आया

सुन लो मेरे भाईयों,
मसीहा मेरा दुनिया में आया,
मसीहा मेरा दुनिया में आया।

दुनियाँ में आया,
मुक्ति को लाया,
लोगों को आन बचाया,
बचाने यीशु दुनिया में आया।

स्वर्गीय पिता का,
इकलौता बेटा,
आदम का पुत्र कहलाया,
कहलाने यीशु,
दुनिया में आया।

अन्धों को आंखें,
गूगों को बोली,
बहरों को शब्द सुनाया,
सुनाने यीशु दुनिया में आया।

कोढ़ी अपाहिज चंगे किये हैं,
मुर्दो को पल में जिलाया,
जिलाने यीशु दुनिया में आया।

जब हम गुनाह में पड़े हुए थे,
अद्भुत प्रेम दिखाया,
दिखाने यीशु दुनिया में आया।

दुनियां की खातिर,
क्रूस पर चढ़ के,
अपना ही रक्त बहाया,
बहाने यीशु दुनिया में आया।

धन्य धन्य यीशु स्वामी हमारे,
हमको पिता से मिलाया,
मिलाने यीशु दुनिया में आया।
Next Post Previous Post