बस तेरी है राधा

बस तेरी है राधा लिरिक्स

मैं तुझ में समाई पूरी,
नहीं इश्क मेरा आधा,
मैं तुझ में समाई पूरी,
नहीं इश्क मेरा आधा।

ओ बंसी वाले तेरी,
बस तेरी है राधा।
ओ बंसी वाले तेरी,
बस तेरी है राधा।

ये रूह मेरा तुझ पर सब हारू,
जान भी मैं तो पै वारूं,
ऐसे ना कोई देखे तोहे,
जैसे कान्हा मैं निहारूं।

मेरा रोम रोम बस गाये,
कृष्ण तेरी गाथा,
ओ बंसी वाले तेरी,
बस तेरी है राधा।

तेरे नाम की चढ़ी है ऐसी खुमारी,
भूली मैं तो दुनिया सारी,
कैसी लगी लगन तेरी ये,
क्या किया ओ ब्रिज के वासी।

तेरे रंग में ऐसी रंग गई,
के कुछ और नहीं भाता,
ओ बंसी वाले तेरी,
बस तेरी है राधा।
 



Bas Teri Hai Radha | Renuka Panwar | Tanu Rawat New Song | RADHA KRISHNA BHAJAN 2023
Next Post Previous Post