मेरे सारे धाम करा दे भोले
मेरे सारे धाम करा दे भोले
मेरे सारे धाम करा दे,भोले रट लूंगी राम,
पहला धाम,
मात पिता की आज्ञा,
सास ससुर की सेवा करा दे,
भोले रट लुगी राम।
दुजा धाम,
मेरा गंगा और जमुना,
मुझे उसका नहान करा दे,
भोले रट लूंगी राम।
तीजा धाम,
मेरा बाग बगीचा,
उसमें फूल खिला दे,
भोले जप लुगी राम।
चौथा धाम,
मेरा मोह और माया,
मेरा उससे मोह छुड़ा दे,
भोले रट लूंगी राम।
पांचवा धाम,
मेरा देवी दर्शन,
मुझे उसके दरस करा दे,
भोले रट लूंगी राम।
छठवां धाम,
मेरा गुरुजी का सत्संग,
मुझे सत्संग बीच बैठा दे,
भोले रट लूंगी राम।