बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूं अति कमजोर, मेरे साथ रहना।
नैया है भवर में, खाये रे हिचकोले, संभालो पतवार, मैंने कीये लाखो जतन, मेरे बाबा, गया हूं अब हार, गया हूं अब हार,
संभालो पतवार, बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूं अति कमजोर, मेरे साथ रहना।
तू ही मेरा मालिक, तू ही है एक साथी सिखाया है यही, तू ही गर रूठे तो, जाएंगे कहा ये, बताया ही नहीं,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
बताया ही नहीं, सिखाया ही नहीं, बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूं अति कमजोर, मेरे साथ रहना।
जग का सताया, तू ने ही अपनाया, तुम्हीं से मेरी आस, चाहे आधी रातो में, तुझको बुलाऊ,
आएगा मेरे पास, आएगा मेरे पास, है पूरा विश्वास, बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूं अति कमजोर, मेरे साथ रहना।
तुझसे ना छानी, सचिन की कहानी, तू जाने सारी बात, तेरे आगे बाबा समर्पण मेरा, उठाऊं दोनो हाथ, उठाऊं दोनो हाथ, संभालो दीनानाथ, बाबा देखो मेरी ओर, मैं हूं अति कमजोर, मेरे साथ रहना।
Mere Saath Rehna || Lucky Dubey (Kishan) || Latest Shyam Baba Bhajan 2023