मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है

मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है लिरिक्स

मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है,
मेरी तो ताकत ही खुदावंद है,
हा मेरी इज्ज़त ही खुदावंद है,
मेरा अपना तो कुछ भी नही,
मेरा अपना तो कुछ भी नही,
मेरी तो रग रग में नाम,
उसका लिखा है,
इज्ज़त ही खुदावंद है,
मेरी तो दौलत ही खुदावंद है।

तेरे कहने से चलता हूं मैं,
तेरे कहने से रुकता हूं मैं,
तेरे कलाम मे रहकर ही अब,
हर एक काम को करता हूं मैं,
तेरे कहने से चलता हूं मैं,
मुझे खौफ किसी का नही,
मुझे खौफ किसी का नही,
मैंने जब से तेरे रस्तो को चुना है,
इज्ज़त ही खुदावंद है,
मेरी तो दौलत ही खुदावंद है।

हर इक दुआ को उसने सुना है,
उसने सुना है,
आरज़ू पुरी वो करता है,
हा करता है,
हर इक दुआ को उसने सुना है,
मुजे उसकी रज़ा मंजूर,
क्या बेहतर मेरे लिए,
उसको पता है,
इज्ज़त ही खुदावंद है,
मेरी तो दौलत ही खुदावंद है।

हा सारी इज्जत ही खुदावंद है,
मेरा अपना तो कुछ भी नही,
कुछ भी नही,
हा मेरा अपना तो कुछ भी नही,
मेरी तो रग रग में नाम,
उसका लिखा है,
इज्ज़त ही खुदावंद है,
खुदावंद है हा येसु है।
 



Izzat Lyrics(Christian song)Anil Kant 2022
Next Post Previous Post