मेरी पहचान मेरे खुदा से है

मेरी पहचान मेरे खुदा से है

मैं वो नही जो लोग मुझे कहते है,
मैं वो नही जो दुनिया मुझे कहती है,
मैं वो नही जो,
परिस्थितिया कहती है मैं हूँ,
मैं वो हूँ जो तू मुझे कहता है यीशु।

मै पूछ नही सर हूँ,
गुलाम नही आज़ाद हूँ,
आखिर नही पहला हूँ,
मै दास नही बेटा हूँ,
भुलाया हुआ नही,
पर चुना हुआ हूँ मैं,
हारा हुआ नही,
पर जयवन्त से बढकर हूँ मैं,
मेरी पहचान मेरे खुदा से है।

जब मै कमज़ोर हूँ,
तब सामर्थी हूँ,
अँधेरे जगत की रोशनी हूँ,
जो सामर्थ मुझे देता है,
उसमे मैं सबकुछ कर सकता हूँ।
यीशु।

मैं पूंछ नही सर हूँ,
गुलाम नही आज़ाद हूँ,
आखिर नही पहला हूँ,
मैं दास नही बेटा हूँ,
भुलाया हुआ नही,
पर चुना हुआ हूँ मैं,
हारा हुआ नही,
पर जयवन्त से,
बढकर हूँ मैं।

मैं कौन हूँ मुझे,
दुनिया नही बता सकती,
इसके लिए तो मुझे,
उसके क्रूस की तरफ,
देखने की ज़रूरत है।
क्योकी जितनो ने,
उसकी ओर दृष्टि कि,
उसके मुख पर ज्योति चमकी,
और उनका मुँह,
कभी काला ना होने पाया,
मेरा बहारी रूप रंग या,
परिस्थितिया मेरी पहचान नही है,
पर मेरी पहचान,
यीशु मसीह ने,
अपने खून से लिखी है।

और अब वो खुद कहता है,
कि तुम एक चुना हुआ वंश,
राजपद धारी,
याजको का समाज,
पवित्र लोग और परमेश्वर की,
निज प्रजा हो,
इसलिये कि जिसने,
तुम्हे अंधकार में से,
अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है,
उसके काम प्रगट कर सको,
तो कैसे मैं हार सकता हूँ,
तो कैसे मैं झुक सकता हूँ,
कैसे मैं पीछे मुड़ सकता हूँ।

मैं पूछ नही सर हूँ,
गुलाम नही आज़ाद हूँ,
आखिर नही पहला हूँ,
मैं दास नही बेटा हूं।

भुलाया हुआ नही,
पर चुना हुआ हूँ मैं,
हारा हुआ नही,
पर जयवन्त से बढकर हूँ मैं,
मेरी पहचान मेरे खुदा से है।
 



Meri pahechan Lyrics(Christian song)Zarurat ministries(Yabez nag)
Next Post Previous Post