रुत है ख़ुशियों की सम्मा है सुहाना
होशाना होशाना,
गाओ होशाना,
पैदा हुआ मसीह,
फ़ज़ा है नगमाना,
होशाना होशाना,
गाओ होशाना।
आसमां को छोड़ा उसने,
टूटा रिश्ता जोड़ा उसने,
ज़ोर शैतान का तोड़ा उसने,
साथ है अब मसीहा,
तुम ना घबराना,
होशाना होशाना,
गाओ होशाना।
जिंदा खुदा का राज दुलारा,
सुबह का तारा नूर का धारा,
देने आया जग का कफारा,
उसके प्यार को हरगीज़,
तुम ना ठुकराना,
होशाना होशाना,
गाओ होशाना।
मेरे मसीह की जात लासानी,
वो है अफजल वो लाफानी,
धारी उसेन शक्ल इंसानी,
पैश करो तुम उसको,
दिल का नज़राना,
होशाना होशाना,
गाओ होशाना।
Rut Hay Khushion Ki || New Christmas Song 2021 || Anil Samuel & Musarat Macle || Official Video 4K
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics