मेरी रूह खुदा में मगन है

मेरी रूह खुदा में मगन है

मेरी रूह खुदा में मगन है,
मेरी रूह खुदा में मगन है,
जान मेरी नजात से खुश है,
मेरे सर को उसने बुलन्द किया,
अब कौन मेरा है उसके सिवा,
मेरी रूह खुदा में मगन है।

देखो गुरूर से बचके रहना,
मुँह से बडा कोई बोल ना कहना,
वो है सब कुछ तोलने वाला,
हर परदे को खोलने वाला,
वो खुदा खुदा-ए-रहेम है,
मेरी रूह खुदा में मगन है।

हिम्मत मेरी टूट गई थी,
किस्मत मुजसे रूठ गई थी,
उसने अपने पास बुलाया,
मुजको अपने साथ बिठाया,
मेरी जान पे उसका करम है,
मेरी रूह खुदा में मगन है।

जान मेरी नजात से खुश है,
मेरे सर को उसने बुलन्द किया,
अब कौन मेरा है उसके सिवा,
मेरी रूह खुदा में मगन है।
 



Meri rooh khuda me magan hai Lyrics(Christian song)Jagjit Singh(Anil kant)
Next Post Previous Post