मुझको दे ताकत खुदा
मुझको दे ताकत खुदा लिरिक्स
मुझको दे ताकत खुदा,और बक्श दे पाकिज़गी,
अपनी मानिंद ले बना,
और दे मुझे नयी ज़िन्दगी,
मुझको दे ताकत खुदा।
हर कमी अब दूर कर,
और साफ तू करदे मुझे,
वचन से धोकर मुझे,
अब रूह से भरदे मुझे
पाक मुझको दे बना,
और दूर कर आलूदगी।
मुझको दे ताकत खुदा,
और बक्श दे पाकिज़गी,
अपनी मानिंद ले बना,
और दे मुझे नयी ज़िन्दगी,
मुझको दे ताकत खुदा।
क्रूस पर कुर्बान मसीह,
तू हो गया मेरे लिए,
खून की धारा चली,
मेरे गुनाहो के लिए,
खून से धोकर गुनाह,
कर साफ मेरी जिंदगी।
मुझको दे ताकत खुदा,
और बक्श दे पाकिज़गी,
अपनी मानिंद ले बना,
और दे मुझे नयी ज़िन्दगी,
मुझको दे ताकत खुदा।
प्रेम जैसा इस जहां से,
ए मसीह तूने किया,
माफ उसको भी किया,
जिसने तुझे घायल किया,
प्रेम की राह पर चले,
तेरी तरह ये जिंदगी।
मुझको दे ताकत खुदा,
और बक्श दे पाकिज़गी,
अपनी मानिंद ले बना,
और दे मुझे नयी ज़िन्दगी,
मुझको दे ताकत खुदा।
Mujko de taqat khuda Lyrics(Christian song)Ankur masih