मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का, मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का, मुझे इतना बता प्यारे, कारण रुसवाई का।
झूठे तेरे वादों पे, इतबार किया हमने, तेरी कृपा को सुन करके, अरे प्यार किया हमने, क्या यही सिला मिलता, तेरी प्रीत लगाई का, मुझे इतना बता प्यारे, कारण रुसवाई का,
मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का।
अगर नजर में अवगुण थे तो, क्यों अपनाया था, जे प्रीत न निभ सकती, पहले न बताया था, मौका तो दिया होता, मेरे मीत सफाई का, मुझे इतना बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का।
कृपा की ना होती जो,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
आदत तुम्हारी, तो सुनी ही रहती, अदालत तुम्हारी. ना हम होते मुल्जिम, ना तुम होते हाकिम, ना घर घर में होती, इबादत तुम्हारी।
झूठे तेरे वादों पे, एतवार किया हमने, तेरी किरपा को सुन कर ही, अरे प्यार किया हमने, क्या यही सिला मिलता, एक प्रीत लगाई का, मुझे इतना बता प्यारे,
कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का।
तुम सा कोई मिल जाता तो, ढूंढ लिए होते, क्यों प्यार तुम्हे करते, क्यों तेरे लिए रोते, अगर मोहन तेरा, इशारा ना होता, रहते हम भी भव सागर में, अगर पहले किसी को, उबारा न होता।
तुम सा कोई मिल जाता तो, ढूंढ लिए होते, क्यों प्यार तुम्हे करते, क्यों तेरे लिए रोते, मुख मोड़ के क्यों बेठे, क्या मान खुदाई का, मुझे इतना बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, यह दर्द जुदाई का।
Mushkil Hai Sahan Karna Ye Dard Judayee ka | krishna bhajan | sadhvi purnima | sad song bhajan