जय गुरु जप लो सुबह शाम गणेश भजन
जय गुरु जप लो सुबह शाम गणेश भजन
जय गुरु जप लो सुबह शाम,
पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम,
रोग शोक मिटें सब यहां,
है चमत्कारी ये गुरु का नाम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
जाने तेरी महिमा ये संसार,
दुनिया जाने शक्ति तेरी अपार,
हारे का तू सहारा है,
हर भक्त को तू प्यारा है,
जब बाबा पुकारे जिसे,
वो आएगा सब छोड़ काम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
आके यहां लगाते जो अरदास,
बाबा करते उनकी पूरी आस,
करे भक्ति जो पाए शक्ति,
पापों से फिर पाए मुक्ति,
सब सुख पाएगा तू यहां,
करूं पूजा इनकी सुबह शाम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
पल में बनेंगे तेरे बिगड़े काम,
रोग शोक मिटें सब यहां,
है चमत्कारी ये गुरु का नाम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
जाने तेरी महिमा ये संसार,
दुनिया जाने शक्ति तेरी अपार,
हारे का तू सहारा है,
हर भक्त को तू प्यारा है,
जब बाबा पुकारे जिसे,
वो आएगा सब छोड़ काम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
आके यहां लगाते जो अरदास,
बाबा करते उनकी पूरी आस,
करे भक्ति जो पाए शक्ति,
पापों से फिर पाए मुक्ति,
सब सुख पाएगा तू यहां,
करूं पूजा इनकी सुबह शाम।
जय गुरु जप लो सुबह शाम।
Jai Guru Jap Lo Subah Sham | Guru Ji New Bhajan | Tara Devi | Guru Ji
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
