प्रभु का आनंद है मेरी ताकत लिरिक्स
संसार में यीशु है मेरी ताकत,
वो मेरा आनंद हर एक दिन में,
वो मेरा सहारा है।
जब मैंने सोचा मैं अकेला हूँ,
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा,
संसार के अंत तक,
साथ रहने वाला मैं तेरे साथ हूँ।
जब मैंने सोचा मैं निर्बल हूँ,
तब प्रभु यीशुने मुझसे कहा,
शक्ती देने वाला,
सामर्थ्य देने वाला मैं तेरे साथ हूँ।
जब मैंने सोचा ये असंभव है,
तब प्रभु यीशुने मुझसे कहा,
असंभव को संभव करने वाला,
यीशु मैं तेरे साथ हूँ।
प्रभु का आनंद है मेरी ताकत Prabhu ka anand hai meri takat
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics