मैया जी माफ करना लिरिक्स

मैया जी माफ करना लिरिक्स

जिसने भला किया है,
जिसने बुरा किया है,
सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ करना,
मैया जी माफ करना,
इसको भी माफ करना,
उसको भी माफ करना।

जग में तेरा नाम है ऊंचा,
सब ये कहे तेरा धाम है ऊंचा,
सबको देखा एक नजर दे,
जात ना देखी नाम ना पूछा,
जपी है जिसने माला,
तोड़ा है इसने ताला,
सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ करना।

सब तेरे है तू सबकी है,
तू तो सूरत माँ रब की है,
तेरी अदालत जब भी लगी है,
नाइंसाफी कब की है,
जिसने जहर पिया है,
सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ करना।

हम झूठे है या सच्चे है,
चाहे बुरे है या अच्छे है,
सबको माँ भी दे देना,
आखिर ये तेरे बच्चे है,
जिसने गुनाह किया है,
दुखों में जो जीया है,
सबका इंसाफ करना,
मैया जी माफ करना।



Maiya Ji Maaf Karna Sumit Baba [Full Song] I Mata Ka Prasad
Next Post Previous Post