राख शरण गिरधारी भजन लिरिक्स
राख शरण गिरधारी भजन लिरिक्स Raakh Sharan Girdhari
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,नाथ मैं जैसो तेसो तेरो,
राख शरण गिरधारी प्यारे,
तन भी तेरो, मन भी तेरो,
मैं चरणन को चेरो,
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो।
दिन भी भूलें भूलूँ भी भूलूँ,
भूल जाऊँ जग सारा,
भूल जाऊँ जग सारा,
तुम्हे ना भूलूँ कुंवर कन्हैया,
तुम्हे ना भूलूँ कुंवर कन्हैया,
चाकर दास तुम्हारा,
मैं तो चाकर दास तुम्हारा,
बिना दाम को चेरो,
बिना दाम को चेरो,
तन भी तेरो, मन भी तेरो,
मैं चरणन को चेरो,
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो।
निर्बल के बल सुनि नाथ मैं,
निर्बल के बल सुनि नाथ मैं,
तब तेरे द्वार पे आया,
तब तेरे द्वार पे आया,
तेरी कृपा हो तो प्यारे,
तेरी कृपा हो तो प्यारे,
सफल बने ये काया,
हरी, सफल बने ये काया,
नष्ट हो पाप ताप सब मेरो,
तन भी तेरो, मन भी तेरो,
मैं चरणन को चेरो,
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो।
आशा और विश्वास कहेगी,
होगा दरश तुम्हारा,
होगा दरश तुम्हारा,
पागल मन फिर काहे डोले,
पागल मन फिर काहे डोले,
जो है श्याम सहारा,
हरी, जो है श्याम सहारा,
तन भी तेरो, मन भी तेरो,
मैं चरणन को चेरो,
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो।
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो,
राख शरण गिरधारी प्यारे,
तन भी तेरो, मन भी तेरो,
मैं चरणन को चेरो,
हरी मैं जैसो तेसो तेरो,
नाथ मैं जैसो तेसो तेरो।
Hari Main Jaiso Taiso Tero | Nikunj Kamra | राख शरण गिरधारी प्यारे | Bhav Pravah