मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा लिरिक्स Murali Wale Shyam Bhajan Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा लिरिक्स Murali Wale Shyam Bhajan Lyrics

मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा,
राधे रानी को भी, संग में लाना होगा,
मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा।

फूलों के आसन पे, तुमको बिठाएंगे,
माखन मिश्री का, भोग लगाएंगे,
आकर के भोग, लगाना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा।

दर्शन को तेरे कान्हा, तरसे है अखियां,
याद में तेरे मोहन, बरसे है अखियां,
भक्तो का मान, बढ़ाना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा।

मीठी तेरी बंसी आके, हमको सुना दे,
मोहनी सूरत तेरी, हमको दिखा दे,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा।

मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा,
राधे रानी को भी, संग में लाना होगा,
मुरली वाले श्याम, तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश, दिखाना होगा।
 


Krishna Janmashtami Bhajan | मुरलीवाले श्याम तुमको आना होगा | Shri Krishna Ji Bhajan | Krishna Ji

 
श्री कृष्ण मुरली और रास लीला के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी मुरली की धुन इतनी मोहक थी कि गोपियाएं उसे सुनकर मदहोश हो जाती थीं। वे कृष्ण के साथ रास लीला करने के लिए उत्सुक रहती थीं। कृष्ण भी गोपियों से बहुत प्यार करते थे और उन्हें खुश करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहते थे।

कृष्ण की मुरली की धुन की तुलना अक्सर भगवान शिव की त्रिशूल से की जाती है। कहा जाता है कि जिस तरह त्रिशूल से दुष्टों का नाश होता है, उसी तरह कृष्ण की मुरली की धुन से मोह और कामवासना का नाश होता है।
+

एक टिप्पणी भेजें