राजाधिराज महिमा के साथ
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार,
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार।
मुसीबत निन्दा,
दुःखों का सिलसिला,
खतम होने का समय आ गया,
खतम होने का समय आ गया,
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार।
मेरे प्रिय का जलाली चेहरा,
देखने का अब समय आ गया,
देखने का अब समय आ गया,
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार।
सब दुःखों से परे,
अनन्त वास में,
ले जाने के लिये,
वो आ रहा है।
ले जाने के लिये,
वो आ रहा है,
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार।
अपने प्रिय के साथ,
करने सदा का वास,
हम जाने वाले हैं,
रहें हर पल तैयार,
हम जाने वाले हैं,
रहें हर पल तैयार।
राजाधिराज महिमा के साथ,
आ रहा है मेघों पर होके सवार।
Rajadhiraj mahima ke sath lyrics राजाधिराज महिमा के साथ आ रहा है मेघों पर होके सवार Wilson George