राजाओं का राजा पैदा हुआ

राजाओं का राजा पैदा हुआ

राजाओं का राजा पैदा हुआ,
उसे भजने चले हम,
राजाओं का राजा पैदा हुआ,
उसे भजने चले हम।

जब दूत आया खबर लेके,
उस चरणी में जन्मा हुआ,
वो येशु मसीह है,
बेथलेहम में जन्मा हुआ,
वो येशु मसीह है।

कपडों में लिपटा हो,
बोझ लेने दुनिया का आया,
नन्ही सी आखों में था,
यहोवा का एक नजारा,
उसके शब्द से बनी,
ये सारी दुनिया,
वही शब्द अब करने,
आया हमको रिहा,
उस चरणी में जन्मा हुआ,
वो येशु मसीह है,
बेथलेहम में जन्मा हुआ,
वो येशु मसीह है,
राजाओं का राजा पैदा हुआ,
उसे भजने चले हम।

मजुशी आये तारे के पीछे,
चरवाहों ने की इबादत,
प्रभु येशु मसीह की,
प्रभु येशु मसीह की।
 



New Hindi Christmas Song 2021 | Rajaon Ka Raja || Jaago Family
Next Post Previous Post