शालोम मसीही सोंग


Naye Bhajano Ke Lyrics

शालोम मसीही सोंग

शालोम शालोम,
शालोम शालोम,
बड़े आनंद का सुसमाचार,
हम सब के लिए है
उद्धारकर्ता यीशु मसीह,
दुनिया में आया है।

वो ही मसीहा है,
यीशु मसीहा है,
शांतिदाता यीशु जन्मा है,
मुक्तिदाता यीशु जन्मा है।

स्वर्ग का परमेश्वर,
मानव रूप लेकर,
दुनिया में आया है,
हमें पाप से बचाने को,
वो जग का तारणहार,
सनातन प्रभु है,
प्रेम और सच्चाई से,
सदा राज वो करता है,
वो ही मसीहा है,
यीशु मसीहा है।

दुःख में रहने वाले,
अब आनंद पाएंगे,
अन्धेरे में रहने वाले,
अब ज्योति पाएंगे,
बोझ से दबे हुए लोग,
अब विश्राम पाएंगे,
निराशा में डूबे हुए,
अब आशा पाएंगे,
वो ही मसीहा है,
यीशु मसीहा है।
 


SHALOM | शालोम | FILADELFIA MUSIC | CHRISTMAS NEW SONG | HINDI CHRISTMAS CAROL
Next Post Previous Post