रींगस से निशान उठा के मस्ती में
रींगस से निशान उठा के मस्ती में लिरिक्स
रींगस से निशान उठा के मस्ती में,रींगस से निशान उठा के मस्ती में,
तूफान मचाके पैदल खाटू आयेंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अब की बार जो आयेंगे।
यूं तो तू सुनता है सबकी,
जिसने लगा दी दर पर अर्जी,
हम भी भाग्य आजमाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अब की बार जो आयेंगे।
छोटे छोटे बच्चे नाचे जो जवानों का,
देख तू आके बूढ़े भी थक ना पाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अब की बार जो आयेंगे।
बोले किंशुक सुनो रे साथी बाबा,
दूल्हा हम बाराती प्रकाश,
सेहरा सजाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अब की बार जो आयेंगे।
SHYAM SE ARZI ll श्याम से अर्जी ll Kinshuk Ladla (Shaym ka) Shyam Bhajan #shyam #new #trending