साल नया है लिरिक्स
साल नया है,
साल नया है नया है जीवन,
नया है दिन हमारा,
आज प्रभुजी हमें अपनालो,
आये है द्वार तुम्हारे।
नई उमंगें नई तरंगें,
नई है सारे नजारे,
राह दिखाए आज,
हमें आपके इशारे,
चलना है इस जीवन में हमें,
आपके सहारे,
साल नया है नया है जीवन,
नया है दिन हमारा।
क्षमा करो पाप हमारे,
आये है आज निहारे,
चरणों में शीश नमाते,
पाने आशीषें सारी,
चलना है इस जीवन में हमें,
आपके सहारे,
साल नया है नया है जीवन,
नया है दिन हमारा।
[2021] New Year Hindi Christian Song | SAAL NAYA HAI | BLESS MUSIC
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics