ये जीवन तेरे हवाले

ये जीवन तेरे हवाले

एक मैं हूं कभी,
शुक्रिया ना किया,
एक तुम हो जो,
रहमत किए जा रहे,
एक मैं हूं खता पे,
खता कर रहा,
एक तुम हो जो,
माफी दिए जा रहे,
मैने माना की मैं,
तो गुनहगार हूं,
मैं गुनहगार हूं,
मैं खता वार हूं,
काम नेकी का,
कोई किया ही नहीं,
आप फिर भी,
सहारा दिए जा रहे।

महाकाल डमरू वाले,
भोलेनाथ डमरू वाले,
ये जीवन तेरे हवाले,
महाकाल डमरू वाले।

एक मैं हूं सदा,
मांगता ही रहा,
एक तुम हो जो,
मांगा दिए जा रहे,
कोई तेरे दर से,
सवाली ना जाए,
सवाली जो आया,
वो खाली ना जाए,
आप से मेरे बाबा,
शिकायत ही क्या,
आप करुणा पे,
करुणा किए जा रहे।

महाकाल डमरू वाले,
भोलेनाथ डमरू वाले
ये जीवन तेरे हवाले,
महाकाल डमरू वाले।
 



ये जीवन तेरे हवाले - Chhappan Indori - Mahakal Damroo Wale - Vinod Agrawal #56indori #smsmusicfilms
Next Post Previous Post