सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई

सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई

सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई,
सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई,
कुञ्ज गली में ढूंढें तुम्हे राधा प्यारी,
कहां गिरधारी मेरे कहां गिरधारी।

आँख मिचौली काहे खेले तू कान्हा,
पलके बिछाए बैठी तेरी राधा,
काश मैं तेरी बन जाती बंसुरिया,
अधरों से तेरे लग जाती मैं सांवरिया,
नैना निहारे पन्थ आओ मुरारी,
कहां गिरधारी मेरे कहां गिरधारी।

याद जो आये मोहे पल महारास के,
थिरके पायलिया मृदंग ताल पे,
जितनी गोपिया उतने गोविन्दा,
कण कण में हैं जैसे भगवंता,
पल ना पड़े अब कान्हा पल पल भारी,
कहां गिरधारी मेरे कहां गिरधारी।

बंसी बजा के मेरी निंदिया उड़ाई,
लाडला कन्हैया मेरा कृष्ण कन्हाई,
कुञ्ज गली में ढूंढें तुम्हे राधा प्यारी,
कहां गिरधारी मेरे कहां गिरधारी।



Anup Jalota - Bansi Baja Ke Meri (Bhajan Prabhat) (Hindi)

Next Post Previous Post