सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है
सेनाओं का यहोवा,
हमारे संग संग है,
याकूब का परमेश्वर,
हमारा उँचा गढ है।
जिसने आकाश बनाया,
जिसने पृथ्वी बनायी,
जो सर्वशक्तीमान प्रभु है,
वो यहोवा हमारे संग संग है,
सेनाओं का यहोवा,
हमारे संग संग है।
समुद्र को जिसने दू भागा,
जंगल में से मार्ग को निकाला,
जो वायदे को करता है पुरा,
वो यहोवा हमारे संग संग है,
सेनाओं का यहोवा,
हमारे संग संग है।
लाजर को जिसने जिलाया,
जक्कय को जिसने बचाया,
जिसके लिए सब कुछ संभव,
वो यहोवा हमारे संग संग है।
सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है -Senao Ka Yahowa Hamare Sang Sang Hai
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics