शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय, शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
जब जब डोले जीवन नैया, शिव की महिमा गाओ, सारे जग के हैं वो रचैया, शिव की शरण में आओ, संकट आये कष्ट रुलाए, जब जब जी घबराए, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
सबसे प्यारे सबसे न्यारे, बाबा भोले भाले हैं, भांग धतूरे की मस्ती में, रहते मस्त निराले हैं, बम बम भोले कहते जाओ, जो दम आए जाए, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
आधा चंदा माथे सोहे, गल सर्पों की माला, तेजधारी के तेज से पाए, सारा जग उजियाला, डम डम डमरू बोले शिव का, सातों सुर दोहराए, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
विपदा छायी राम पे भारी, शिव शक्ति का जाप किया, बजरंगी की शक्ति, बनके राम का, शिव ने साथ दिया, रामेश्वर की पूजा करते, राम यही फरमाये, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय, ॐ नमः शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय।
Bolo Om Namah Shivay Shiv Bhajan By Narendra Chanchal [Video Song] I Bolo Om Namah Shivay