सुबह सवेरे एक लोटा जल

सुबह सवेरे एक लोटा जल

सुबह सवेरे एक लोटा जल,
शिव शंकर को चढ़ाया कर,
हर इच्छा तेरी करेंगे पूरी,
शिव का ध्यान लगाया कर,
ॐ नमः शिवायः भज,
ॐ नमः शिवायः।

दीनदयालु बड़े कृपालु,
सबसे कृपा बरसाते है,
जो भी आता शरण में इनकी,
खाली नही लौटाते है,
छोड़ दे झूठी प्रीत जगत की,
शिव संग प्रीत लगाया कर,
हर इच्छा तेरी करेंगे पूरी।

भूखे है बस भाव के शम्भू,
भाव ही इनको भाते हैं,
एक लोटा जल और,
बिल्वपत्र से ही,
शिव खुश हो जाते हैं,
करके अर्पण इन्हें तू प्यारे,
नतमस्तक हो जाया कर,
हर इच्छा तेरी करेंगे पूरी।

देव असुर नर नार सभी को,
भोलेनाथ ने तारा है,
इनके चरणों में आके,
झुकता त्रिलोकी सारा है,
इनकी कृपा से मौज करेगा,
कभी ना तू घबराया कर,
हर इच्छा तेरी करेंगे पूरी,
शिव का ध्यान लगाया कर।
 


Subah Sawere Ek Lota Jal | Shiv Ji Bhajan | Suresh Wadkar | Bijender Chauhan | Tilak
Next Post Previous Post