तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार लिरिक्स

तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार लिरिक्स

तेरा हो अभिषेक,
अमन के राजकुमार,
आज हमारे दिल में जन्म ले,
हे प्रभु यीशु महान।

घोर अंधेरा था,
राहें उलझी थीं,
आसमाँ कुछ था,
ये ज़मी कुछ थी,
तुने आकर फिर संभाला,
तेरा प्रेम अपार,
तेरा हो अभिषेक,
अमन के राजकुमार।

क्या चढ़ाएं हम,
भेंट में तुझको,
सोना मूर्र लोबान,
नहीं कबुल तुझको,
वर दे ऐसा तुझ पे कर दे,
जीवन अपना निसार,
तेरा हो अभिषेक,
अमन के राजकुमार।

लहर इस दिन की,
सदा जहां में रहे,
दुआ करें मिलकर,
अमन जहां में रहे,
हम जहाँ जिस हाल में हों,
करे तेरा प्रचार,
तेरा हो अभिषेक,
अमन के राजकुमार।


Next Post Previous Post