चरणों में शरण देदो लिरिक्स Charano Me Sharan Dedo Lyrics
ऐ श्याम धणी बिगड़ी बनाने,
दर पे आई हूँ,
नहीं तुझसा कोई दूजा, मनाने तुझको आई हूँ, मनाऊंगी रिझाऊंगी तुझे, ओ श्याम प्यारे मैं, सहारे हारे के हो तुम, अब तेरे सहारे मैं।
मेरे श्याम मुझे अपने,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चरणों में शरण देदो, रहें ध्यान सदा तेरो, मुझे ऐसी लगन देदो, मेरे श्याम मुझे अपने, चरणों में शरण देदो।
अंजान सी बालक हूँ, कोई राह नहीं जानू,
अपनी मंज़िल बाबा, तेरे दर तक ही मानु, बस जाओ मेरे मन में, यही दान मुझे देदो, रहें ध्यान सदा तेरो, मुझे ऐसी लगन देदो, मेरे श्याम मुझे अपने, चरणों में शरण देदो।
Khatu Shyam Bhajan | चरणों में शरण देदो | Charno Mein Sharan Dedo | Ritika Chawla | Full HD