तेरे दर पे सर झुकाया

तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स

तेरे दर पे सर झुकाया,
बड़ी किस्मत वाला है वो,
झुकाता सर जो माँ के दर पे,
बड़ी किस्मत वाला वो सर है,
है माँ का हाथ जिस सर पे,
बड़ा अच्छा हुआ होता,
जो माँ का दर पहले अगर मिलता,
ये लक्खा ठोकरे खाता हुआ,
फिर दर दर नहीं मिलता।

तेरे दर पे सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे,
बस जी रहे है मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।

चरणों के पास अपने,
रहने दो मैया मुझको,
चरणों के पास अपने,
रहने दो मैया मुझको,
जीवन गुजार दूंगा,
जीवन गुजार दूंगा,
सेवा में मां तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।

दुनिया की मोह माया,
घेरे है मुझको आकर,
दुनिया की मोह माया,
घेरे है मुझको आकर,
इस दुख से शेरोवाली,
इस दुख से शेरोवाली,
तू ही मुझे उबारे,
तू ही मुझे उबारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।

एक आस करदो पूरी,
शर्मा की मेरी मैया,
एक आस करदो पूरी,
शर्मा की मेरी मैया,
लक्खा तड़प रहा है,
दर्शन बिना तुम्हारे,
दर्शन बिना तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।

तेरे दर पे सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे,
बस जी रहे है मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
 



Tere Dar Pe Sar Jhukaya I Devi Bhajan I LAKHBIR SINGH LAKKHA I Beta Bulaye I Full HD Video Song
Next Post Previous Post