मेरी मईया दया करना शरण में तेरे आई हूँ
मेरी मईया दया करना शरण में तेरे आई हूँ
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।
मेरा कोई ना दुनिया में,
उम्मीदें लेकर आई हूँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
झूठे सारे रिश्ते हैं,
ये झूठे सारे नाते हैं।
यहाँ सब लोग मतलब के,
मुझे अपना बना लो माँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
है दर-दर ठोकरे मईया,
जीवन में मैंने खायी हैं।
और ना मैं सहूँगी माँ,
मैं आशा लेकर आई हूँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
शरण में तेरे आई हूँ।
मेरा कोई ना दुनिया में,
उम्मीदें लेकर आई हूँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
झूठे सारे रिश्ते हैं,
ये झूठे सारे नाते हैं।
यहाँ सब लोग मतलब के,
मुझे अपना बना लो माँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
है दर-दर ठोकरे मईया,
जीवन में मैंने खायी हैं।
और ना मैं सहूँगी माँ,
मैं आशा लेकर आई हूँ।
मेरी मईया दया करना,
शरण में तेरे आई हूँ।।
इससे अच्छा भजन अपने जिंदगी मैं नहीं सुना होगा | Mata Bhajan 2021|| New Mata Bhajan 2021 || Devi Geet
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
