तेरे रंगा विच मैं रंग जावा
तेरे रंगा विच मैं रंग जावा,
ज़माने कोलो की लेना,
जिस हाल विच रखे रह जाना,
ज़माने कोलो की लेना।
दिन भागा वाला,
खुशियां दा आया है,
सादे वेहड़े माई ने,
डेरा लाया है,
मैं भी नच नच माई नू रिजावा,
ज़माने कोलो की लेना।
हाल दिल वाला,
तनु ही सुनावा,
मैं तुन न सुने जग,
किस नू सुनावा मैं,
हूँ तू ही दस किथे जावा,
ज़माने कोलो की लेना।
जाम भक्ति वाला,
तू ही माँ पिलाया है,
जेहड़ा उतरे न,
ऐसा नशा छाया है,
बांह फड़ मेरी डिग न मैं जावा,
ज़माने कोलो की लेना।
तेरे रंगा विच मैं रंग जावा,
ज़माने कोलो की लेना,
जिस हाल विच रखे रह जाना,
ज़माने कोलो की लेना।
Tere Ranga Vich By Ritesh Manocha