तुम प्राण से प्यारी हो लिरिक्स

तुम प्राण से प्यारी हो लिरिक्स

तुम प्राण से प्यारी हो,
तुम जान हमारी हो,
आ जाओ राधे तुम,
मुस्कान हमारी हो।

बंसी जो बजाई है,
वो तुझको सुनाई है,
जो तुझको सुनाई दे,
वो तान हमारी हो,  
आ जाओ राधे तुम,
मुस्कान हमारी हो।

मेरा दिल जो धड़कता है,
तेरे दिल को बुलाता है,
तेरी सूरत में,
पहचान हमारी हो,
आ जाओ राधे तुम,
मुस्कान हमारी हो।
 



Radha Ashtami Special | Aa Jao Radhe | आ जाओ राधे | Govind Kaushik | Latest Radha JI Song
Next Post Previous Post