तूने इतना दिया है मुझे प्यार मावड़ी लिरिक्स
तूने इतना दिया है,
मुझे प्यार मावड़ी,
कैसे करू धन्यवाद मावड़ी,
तूने इतना दिया है,
मुझे प्यार मावड़ी,
कैसे करू धन्यवाद।
सोचा ना समझा था मैंने,
तूने इतना दिया है,
दर दर की मैंने ठोकर खाई,
तूने थाम लिया है,
मैं तो तेरी हुई हूँ,
कर्ज़दार मावड़ी,
कैसे करूँ धन्यवाद।
अपनों के तानों,
को सुनकर,
मैं तो टूट गई थी,
हार गई थी बिखर गई थी,
खुद से रूठ गई थी,
फिर तूने लिया है,
सम्भाल मावड़ी,
कैसे करूँ धन्यवाद।
गंगा ने जिस दिन से तुझको,
अपना मान लिया है,
अपना सारा जीवन,
तेरे चरणों में सौंप दिया है,
यूँ ही सिर पे तू रखना,
अपना हाथ मावड़ी,
कैसे करूँ धन्यवाद।
कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी | Kaise Karu Danyawad Mavdi | रानी दादी जी का शुक्राना भजन | Ganga Sharma
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi