शेर की सवारी करके लिरिक्स Sher Ki Savari Karke
मैया सुरमा लगाया करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
मैया पायल भी पहना करो,
मैया बिछुए भी पहना करो,
मैया महावर बिन शोभा नही,
जाके सोलह श्रृंगार करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
मैया लहंगा भी पहना करो,
मैया साड़ी भी पहना करो,
मैया चुनरी बिन शोभा नही,
जाके सोलह श्रृंगार करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
मैया चूड़ी भी पहना करो,
मैया कंगना भी पहना करो,
मैया मेहँदी बिन शोभा नही,
जाके सोलह श्रृंगार करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
मैया हार भी पहना करो,
मैया माला भी पहना करो,
मैया कुंडल बिन शोभा नही,
जाके सोलह श्रृंगार करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
मैया नथनी भी पहना करो,
मैया टीका भी पहना करो,
मैया सिंदूर बिन शोभा नही,
जाके सोलह श्रृंगार करो,
शेर की सवारी करके,
पर्वत घूम आया करो।
नवरात्रि भजन▹मैया सुरमा लगाया करो शेर की सवारी करके पर्वत घूम आया करो |Mata Bhajan |Navratri Bhajan