उठ के सवेरे जेड़े हरि गुण गाणगे भजन
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे।
प्रभु दे द्वारे उत्ते,
डेरा जिने ला लया,
जीवन अपना,
सफल बना लया,
गुण उस आदमी दे,
देवता वी गाणगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
सौप दिति जिंद जिने,
कृष्ण कन्हैया नू,
अपना बना लया,
बंसी बजइया नू,
राधा बन श्याम नाल,
रास ओ पानगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
सत्संग आन वेले,
कदे वी ना रुकदे,
प्रेम वाले लगे बूटे,
कदे वी ना सुकदे,
चककर चौरासी वाले,
आपे कट जानगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
हरि गुण गाणगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे।
प्रभु दे द्वारे उत्ते,
डेरा जिने ला लया,
जीवन अपना,
सफल बना लया,
गुण उस आदमी दे,
देवता वी गाणगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
सौप दिति जिंद जिने,
कृष्ण कन्हैया नू,
अपना बना लया,
बंसी बजइया नू,
राधा बन श्याम नाल,
रास ओ पानगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
सत्संग आन वेले,
कदे वी ना रुकदे,
प्रेम वाले लगे बूटे,
कदे वी ना सुकदे,
चककर चौरासी वाले,
आपे कट जानगे,
मंगिया मुरादा,
राधे श्याम कोलो पाणगे,
उठ के सवेरे जेड़े,
हरि गुण गाणगे।
SSDN:-उठ के सवेरे जेड़े हरी गुण गाणगे | Radha Krishna bhajan | Anandpur bhajan | Krishna bhajan 2023
यह भजन भी देखिये
