डम डम डमरू बजता है मेरा भोला शंकर
बम बम भोले कैलाश पति जी,
बम बम भोले कैलाश पति जी,
बम बम भोले गौरां पति जी।
माथे जिसने चाँद सजाया,
कैलाश पे जिसने डेरा लगाया।
जटा से गंगा बहाता है,
मेरा भोला शंकर,
डम डम डमरू बजता है,
मेरा भोला शंकर।
नंदी गण की करे सवारी,
पूजे जिसको दुनिया सारी,
फूल नहीं,
नागों की माला पहनता है,
मेरा भोला शंकर।
तन पे बाघंबर जिस ने डाला,
देवी देव गुण उसका गाया,
वो तो सब के दिलों को भाता है,
मेरा भोला शंकर।
जब शिव भोले का डमरू बाजे,
नंदी बैल पहन झांझर नाचे,
लोपेके का बिट्टू,
गुण शंकर के गाता है,
डम डम डमरू बजता है,
मेरा भोला शंकर।
बम बम भोले #Bum Bum Bhole #Most Popular Shiv Devotional Song 2016 #Mani Ladla #Jai Bala Music
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi