मेरे अधर्म के लिए वो कुचला गया, अपराध के लिए वो घायल हुआ, मेरी शांति के लिए, उस पर ताड़ना पडी, तेरे कोड़े खाने से मैं चंगा हुआ, मेरे शाप के लिए, कितना दुख उठाया।
मेरे पाप के लिए, खुद का बलि चढ़ाई
कितना प्यार किया, इतना प्यार मुझे, कोई कर नहीं पाएगा।
जब पापी थे हम, तब भी वो प्यार जताया, बिच भवर में फस गया था, वो निकाला, गरीब हालातों से, मुझे उठाया,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
यहोवा यिरे बन के, मुझे संभाला, कितना प्यार किया, इतना प्यार कोई, कर नहीं पाएगा, मेरे अधर्म के लिए, वो कुचला गया, अपराध के लिए, वो घायल हुआ।
दुनिया की राहों में, जब चलते चलते, गिरते गिरते गिर जाता था, ठोकर खाके, तब हाथ वो पकड़ के, मुझे थाम लिया, यहोवा यिरे बने के, मुझे संभाला।
कितन प्यार किया, इतना प्यार मुझे, कोई कर नहीं पाएगा।
Yeshu Kitna Pyar Kiy/Hindi Christian Video Song/Singer-K.Sweety & Kosam ( KK )